बस्ती। घर में बच्चों व बुजुर्गों के सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए आयुर्वेद में अच्छी-अच्छी दवाइयां उपलब्ध हैं। साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षक योगासन के जरिए स्वस्थ रहने के तरीके बताते हैं। आयुर्वेदिक औषधियों व योगासन से बुजुर्ग निरोगी हो सकते हैं।
यह बातें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में आयोजित जेरिएट्रक हेल्थ कैंप (जरा चिकित्सा शिविर) में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में वृद्ध महिलाओं व पुरुषों का मुफ्त में परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय व श्वेता श्रीवास्तव ने योगाभ्यास करवाया और योगासन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। चीफ फार्मासिस्ट आरपी सिंह, स्वास्थ्य कर्मी रोहित प्रसाद व गंगोली राम की टीम मौजूद रही।
- जिले में यहां भी लगे जरा चिकित्सा शिविर
बस्ती-संतकबीरनगर की आयुष प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जगदीश यादव की अगुवाई में नगर बाजार के अलावा महराजगंज, पोखरा बाजार, ओझागंज, शंकरपुर, मुंडेरवा, गनेशपुर व गोटवा बाजार स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जेरिएट्रिक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। बताया कि आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित कर स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। इससे 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य समस्या दूर होगी।
No comments:
Post a Comment