बस्ती। नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के स्वागत का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स एसोसिएशन के बस्ती जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के साथ पदाधिकारियों ने डीएम रवीश गुप्ता को बुके भेंटकर स्वागत किया। पदाधिकारियों ने डीएम से सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण का भी आग्रह किया।
डीएम से शिष्टाचार भेंट करने वालों में मुख्य रूप से सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सन्त कुमार नन्दन, सुरेशधर दूबे, नरेन्द्रदेव मिश्र, राधेश्याम तिवारी, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment