<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 18, 2024

परिवहन विभाग हुआ सख्त, स्कूली वाहनों पर कड़ी नजर, नहीं चलेगी लापरवाही


बस्ती। परिवहन विभाग बस्ती सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ है, सड़क पर चलने वाले वाहनों के कागजात चेक कर उन्हें सुरक्षित यात्रा की सलाह देते विभाग लोगो को जागरुक भी कर रहा हैं। वाहनों की फिटनेस सबसे जरूरी है, क्योंकि मामूली कमियां भी यात्रा को असुरक्षित बना सकती है। परिवहन कार्यालय की तरफ से जिन वाहनों की फिटनेस नहीं हुआ है खास कर स्कूली वाहनों की लगातार नोटिस जारी कर उनके फिटनेस करने को कहा जा रहा है। संभागीय प्राविधिक निरीक्षक संजय कुमार दास से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस हो भी रहे हैं, इधर कार्यालय दिवस के पश्चात अवकास समय पर भी डीटीएस पर कैंप लगाकर फिटनेस किए जा रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार बैठके भी हो रही हैं शासन प्रशासन का मार्गदर्शन भी मिल रहा है, स्कूली वाहनों को चेक कर  वाहन संबंधित सभी कागजात वैध करने को जागरुक भी किया जा रहा है लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाई भी की जा रही है। शिविर लगाकर उनके सभी कागजात की जांच कर कार्य पूरा किया जा रहा है, जिससे बच्चों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न हो। रिफ्लेक्टर, साइड मिरर, इंडिकेटर न होेने पर विभाग इन वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने से मना कर दे रहा है।
शिविर में तीन दिनों के दौरान फिटनेस एवं परमिट अपडेट कराने के लिए लगभग सौ से अधिक स्कूली वाहन पहुंच चुके हैं। परिवहन विभाग की टीम प्रपत्रों की जांच के बाद इन वाहनों के फिजिकल टेस्ट भी ले रही है। इस दौरान दोनों साइड के इंडीकेटर, साइड मिरर, पार्किंग लाइट, रिफ्लेक्टर, शीशा, खिड़की, आपातकालीन खिड़की, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड किट आदि छोटी-छोटी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages