बस्ती । अनधिकृत, फर्जी व्यक्तियों द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापामारी और फार्मासिस्टों से धन उगाही को लेकर रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में फार्मासिस्टों के प्रतिनिधिमंडल ने औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार से मिलकर स्थितियों की जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें अनधिकृत व फर्जी व्यक्तियों द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर छापामारी करके फार्मासिस्टों का शोषण व धनउगाही जैसी घटनाओं से अवगत कराया। इस पर औषधि निरीक्षक ने लाइसेंसधारी पंजीकृत फार्मासिस्टों द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों से निर्भीक होकर नियमानुसार कार्य करने को कहा।इसी क्रम में संगठन के पदाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर. एस. दुबे से मिलने पहुंचे और मुलाकात न होने पर उन्हें फोन पर वार्ता करके अवैध लोगों द्वारा मेडिकल स्टोर पर फर्जी छापामारी तथा धन उगाही की बात से अवगत कराया। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऐसे अनाधिकृत तथा फर्जी लोगों पर कार्यवाही कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में फार्मासिस्ट कृष्ण मोहन यादव, गिरिजेश सेन, फारूक अब्दुल्ला, धर्मनाथ, संतोष चौधरी, मधुर प्रकाश, पवन रौनियार, अनूप चौरसिया, सलमान अहमद, अखिलेश गुप्ता, अब्दुल रशीद, सूरज चौहान आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment