गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 01 जुलाई से 07 जुलाई तक पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम तहत आज सूरज कुण्ड धाम नगर पोखरे पर पीडीए पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि पीडीए पेड़ वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में चल रहे पीडीए पेड़ रोपण अभियान को लेकर कहा कि पीडीए पेड़ रोपण अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव में पीपल, बरगद और नीम के पेड़ लगा रहे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूशण को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। वे शाखाएं अप्राकृतिक होती हैं जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है। इसीलिए आवश्यकता जमीन से जुड़ें पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं।
पीडीए पेड़ पौधारोपण के इस पर्यावरणीय, सामाजिक आंदोलन को समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के गांवों से शुरू करके आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया।
इस "पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" मे रौनक श्रीवास्तवा, इमरान खान, दारा निषाद, विशाल सिंह, अनिल सहनी, बृजकिशोर निषाद, कमर कुरैशी, राजू, बृजेश यादव, जुबेर अहमद, संतोष गौड इत्यादि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment