<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 4, 2024

आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, स्कूल चलो अभियान के लिये निकली जागरुकता रैली


बस्ती। गुरुवार को स्कूल चलो अभियान के तहत बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महसो और अन्य क्षेत्रीय विद्यालयों द्वारा सामूहिक रूप से स्कूल चलो अभियान के लिये जागरुकता रैली निकाली गई।
ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार श्रीवास्तव और खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विभिन्न क्षेत्र, कस्बा, मोहल्लों का भ्रमण करते हुए अपने-अपने विद्यालयों को रवाना हुई। जागरूकता रैली में कम्पोजिट विद्यालय महसो, साहूपार के साथ ही अनेक स्कूलों के शिक्षक और छात्रों ने हिस्सा लिया। जागरूकता रैली में ग्राम प्रधान अशोक कुमार वर्मा, एआरपी डा. रामशंकर पाण्डेय, अनिल  पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, उमाशंकर, परिणिता, संजना, अनीता वर्मा, प्रवीण पाण्डेय, सुधीर और स्कूली बच्चे शामिल रहे।
रैली में  छात्र-छात्राएं अपने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी दफ्तियां जैसे ‘आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन, कोई न छुटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के साथ बड़ी संख्या में चल रहे शिक्षक अभिभावकों से अपने परिवार के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील करते हुए चल रहे थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का आग्रह करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त  संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी एवं बहुटोटियां, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था है। एआरपी डा. रामशंकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर में शिक्षा की अलख जगाई जाय जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages