- डीएम व सीडीओ की पहल पर क्रिटिकल गैप के तहत 37 लाख की लागत से किया जा रहा पुस्तकालय का निर्माण
बस्ती। जिले के कप्तानगंज ब्लॉक स्थित नोहरा देवी रामधनी इंटर कॉलेज में डीएम व सीडीओ की पहल पर सरकारी लाइब्रेरी का निर्माण शुरू हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह लाइब्रेरी तैयार हो जाएगी। इससे पुस्तक प्रेमियों को इस ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा मिलने लगेगी।
कप्तानगंज क्षेत्र में लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे थे। सात महीने पहले जनवरी में तत्कालीन डीएम अंद्रा वामसी व सीडीओ जयदेव सीएस ने इसके लिए आरईडी यानी कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन अंकुर वर्मा को क्षेत्र का सर्वे कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था। अभियंताओं की टीम ने इसके लिए नोहरा देवी रामधनी इंटर कॉलेज परिसर को उपयुक्त समझ कर तकरीबन 37 लाख रुपए का इस्टीमेट तैयार कर जिला प्रशासन के जरिए शासन को भेज दिया था। इसके लिए शासन ने मंजूरी भी दे दिया था और लोकसभा चुनाव से पहले टेंडर आदि की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी। यह व्यय जिला प्रशासन की ओर से संचालित क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत किया जा रहा है। यहां लाइब्ररी की नींव पूरी हो चुकी है और अब दीवार का निर्माण शुरू हो चुका है। अभियंताओं के अनुसार लाइब्रेरी में हर वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो एक मानकपूर्ण पुस्तकालय के लिए आवश्यक है। यह कप्तानगंज ब्लॉक की पहली लाइब्रेरी साबित होगी। इसका लाभ बस्ती-अयोध्या फोरलेन से गुजरने वाले राहगीर भी उठा सकेंगे। अभियंताओं का दावा है कि इसका निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
- डेढ़ माह में तैयार हो जाएगी लाइब्रेरी
लाइब्रेरी का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मानकपूर्ण कार्य के लिए सहायक अभियंता की अगुवाई में अवर अभियंताओं की टीम लगाई गई है। इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
- अंकुर वर्मा, एक्सईएन, आरईडी, बस्ती
No comments:
Post a Comment