- वडोदरा यार्ड के 70 विक्रेताओं ने लिया प्रशिक्षण
वडोदरा । वडोदरा रेल्वे स्टेशन पर *वडोदरा स्टेशन की ईट राइट प्रमाणीकरण* के दृष्टिकोण से एक फोस्टैक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ सरकार, फोस्टैक प्रशिक्षक रामेश्वर जाजू व श्रीमती कल्पना प्रजापति, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी-वडोदरा शैलेंद्र पारीक ने भोजन गुणवक्ता व सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
वडोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, गोधरा, छायापुरी, प्रताप नगर और वडोदरा यार्ड के कुल 70 विक्रेताओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम के लाभार्थी बने।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र पारीक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी-वडोदरा का योगदान सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment