बस्ती। गुरूवार को भारतीय कुर्मी महासभा पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि राज्य सरकार के अधीन सभी साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में ओबीसी, एससी, एसटी के लिए आरक्षित पदों को इन्हीं वर्गों के अभ्यर्थियों से भरा जाना अनिवार्य किया जाए। चाहे इसकी नियुक्ति प्रक्रिया कितनी बार करनी पड़े। साथ ही साथ एन.एफ. एस. की प्रक्रिया बार-बार अपनाने तथा आरक्षित पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति आक्रोश न पनपे।
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी ने एम.बी.बी.एस., एम.डी. (मेडिसिन) को प्रथम श्रेणी में पास करके डी.एम. (क्ड) न्यूरोलॉजी की परीक्षा अनारक्षित वर्ग में क्वालीफाई किया। ये सभी परीक्षाएं लिखित होती है। डी.एम. एग्जाम में डा० सर्वेश कुमार चौधरी की टॉप मोस्ट रैंक थी। जब कि डी.एम. एग्जाम में कोई आरक्षण नहीं होता है। उसमें खुली श्रेणी में क्वालीफाई करना पड़ता है। 2024 में एस.जी.पी.जी.आई. लखनऊ में वैकेंसी आई। डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी ने नियमानुसार फॉर्म भरा और इंटरव्यू दिया। जिसका रिजल्ट 25 जून 2024 को आया और उसमें एस.जी.पी.जी.आई. इंटरव्यू कमेटी ने डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी को नॉट फाउंड सुटेबल लिख कर अयोग्य घोषित कर दिया। यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि एस.जी.पी.जी.आई. के न्यूरोलॉजी विभाग में एक सीट ओबीसी तथा एक सीट खुली श्रेणी में विज्ञापित थी। डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी अकेले ओबीसी अभ्यर्थी के रूप में इंटरव्यू देने गए थे। कोई दूसरा ओबीसी अभ्यर्थी नहीं था। इसके वावजूद एस.जी.पी.जी.आई. भर्ती बोर्ड के सदस्यों ने बड़े आसानी से डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी को नॉट फाउंड सुटेबल लिखकर अयोग्य घोषित कर दिया। वहीं पर डॉ० सर्वेश कुमार चौधरी से डीएम में कम अंक प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी का चयन खुली श्रेणी में कर दिया गया। ऐसे कई विभागों में ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर आरक्षण को समाप्त करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जिससे अगली बार उन पदों को खुली श्रेणी में विज्ञापित कराकर उन पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन कर सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में डा. वी.के. वर्मा के साथ प्रदेश संगठन सचिव आर. के. सिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, अरविन्द चौधरी, ई.के.सी. चौधरी, डा. श्याम नरायन, अशोक कुमार चौधरी, डा. आलोक रंजन वर्मा, अशोक वर्मा , इं0 रघुनाथ पटेल, हनुमान प्रसाद चौधरी ,मनसा राम चौधरी , रामदयाल पटेल , सुभाष चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, दूधनाथ पटेल, मनीष प्रजापति, रामपूरन,सुभाष, चन्द्र शेखर, दिनेश चौधरी, रितेश चौधरी, शिवप्रसाद चौधरी, अमित चौधरी, सत्य प्रकाश, राम प्रकाश ,रामदयाल चौधरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment