बस्ती। सदर ब्लॉक के सोनूपार गांव के रहने वाले शुभम पांडेय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे उनके परिजनों के साथ-साथ सगे संबंधी बधाई दे रहे हैं।
शुभम पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामनाथ पांडेय सोनूपार दूधौरा के रहने वाले है। उनके पिता राम नाथ पांडेय दिल्ली में सिक्योरिटी सर्विस में काम करते थे एवं उनकी माता विंध्या पांडेय गृहणी है।
बातचीत के दौरान शुभम पांडेय ने जानकारी दी कि वह बचपन में महसो मार्डन स्कूल में पढ़ते थे। उसके बाद पिता के पास पढ़ने दिल्ली चले गए। जहां इंटर और स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की एवं सीए की तैयारी करने लगे और इंटर तक की शिक्षा सर्वोदय सहशिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नई दिल्ली से की
उसके बाद सीए की तैयारी किया और परीक्षा में सफल हुए जैसी ही इसकी सूचना गांव में हुई गांव के लोग उनके घर गए और बधाई दिए।
No comments:
Post a Comment