बस्ती। उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन शाखा के संघ भवन ‘प्रेरणा सदन’ का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी लखनऊ के प्रमुख अभियंता (ग्रामीण) राजीव भारद्वाज ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभागीय अभियंता व कर्मचारी मौजूद रहे।
बस्ती पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता बीएल सिंह व अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार व केशव लाल के अलावा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पदमनाभ द्विवेदी, प्रान्तीय महामंत्री जेपी पांडेय व प्रांतीय संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव की टीम के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने संघ के पदाधिकारियों को बधाई दिया और नवीन भवन का सदुपयोग करने की नसीहत दिया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव, विनय पांडेय, सतीश चन्द्र चतुर्वेदी, संतोष कुमार सिंह, आरवी सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र, स्नेहलता श्रीवास्तव, रवीन्द्र यादव, महेन्द्र कुमार शुक्ला, विमलेश कुमार, अनिल कुमार,, जयराम यादव, त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव,समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी और ठेकेदार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment