बस्ती। डाक मंडल (बस्ती, सिद्धार्थनगर व संत कबीर नगर) के बस्ती व सिद्धार्थनगर प्रधान डाकघर के अलावा अमोढ़ा, बभनान, बस्ती बस स्टैंड, बस्ती कचहरी, कप्तानगंज, गौर आरएस, हैंसर बाज़ार, हरैया, कलवारी, खलीलाबाद मुख्य डाकघर, मगहर, महसों, महुली, मुंडेरवा, नगर बाज़ार, परसरामपुर, रुद्रनगर, सल्टौवा, वाल्टरगंज, बांसी, बढ़नी, बर्डपुर, दलदला, डुमरियागंज, दुधारा, हल्ली, इट्वा, मेंहदावल, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर प्रधान डाकघर, उदयराजगंज व उस्का बाज़ार उपडाकघर में हर शनिवार को आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं सुलभ और सुगम तरीके से प्रदान करना है। साथ ही साथ यह सुविधा पूर्व की तरह प्रत्येक कार्यदिवस में दी जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए बस्ती मंडल के डाकघर अधीक्षक ने बताया कि शिविर में नए आधार कार्ड के लिए आवेदन व आधार कार्ड में संशोधन (नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो आदि) किया जाएगा। शिविर का समय प्रत्येक शनिवार को डाकघरों की कार्यावधि तक रहेगा। बताया कि आधार का नामांकन निःशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा डेमोग्राफ़िक संशोधन के लिए 50 रुपए, बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपए व बायोमेट्रिक के साथ डेमोग्राफ़िक संशोधन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदक अपने साथ नामांकन व संशोधन सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र व पते का प्रमाण आदि लेकर आएं। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक सेवा देना और आधार कार्ड से संबंधित उनकी सभी समस्याओं का समाधान करना है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित डाकघर के पोस्टमास्टर से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment