<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 17, 2024

ताजियेदारों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजेश राजभर के तरफ से हर वर्ष की भांति इस बार भी बिछिया पीएसी कैम्प गेट के सामने मोहर्रम के जलूस में शामिल ताजियों को उनके प्रस्तुति के अनुसार ताजियेदारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव रहे।



विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है। मुहर्रम पैगंबर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की मृत्यु के शोक का महीना है। इस दिन शिया समुदाय के लोग मातम मनाते हैं। अकितमन्दों ने बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने कौशल को दिखाते हुए अपने अपने मुतवल्लीयों के नेतृत्व में जुलूस निकाला। कमेटी के तरफ से जुलूस में शामिल सभी लोगों को शर्बत पिलाया गया।
स्वागत कमेटी में मुख्य रूप से विनोद यादव, मेराज आलम, रिंकू सिंह, अनीश कुमार, मो फ़ैज़, अब्बास अली, अजित राजभर, राहुल राजभर, अमरजीत यादव, दुर्गेश, सोनू, गोलू और जगतविन्दर सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages