बस्ती। नगरपालिका वार्डों के विकास के लिए सभासदों ने भाजपा के एमएलसी सुभाष यदुवंश को पत्र देकर बजट की मांग किया है।
नगर पालिका परिषद के सभासदों ने कहा कि बजट के अभाव में वार्ड की सड़कों, नालियों के साथ ही वार्ड का विकास अवरुद्ध है। सभासदों ने कहा हम सभी 24 वार्डों के सभासद अपने वार्डों के विकास के लिए प्रयासरत हैं लेकिन विकास में बजट का न होना बाधक बना हुआ है। सभासदों ने एमएलसी सुभाष यदुवंश से मांग किया है कि आप अपने विधान परिषद निधि से बजट देने का कस्ट करें ताकि वार्डों का विकास हो सके।
विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने सभासदों को आश्वासन दिया कि वे आपके सुझाव को सरकार और शासन तक पहुंचायेंगे। प्रयास होगा कि बस्ती नगर पालिका को समुचित धनराशि आवंटित कराया जाय। मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा के साथ ही सभासद वैजयन्ती सिंह, राजन ठाकुर, पंकज चौधरी, रमेश कुमार गुप्ता, रोली चौधरी, ममता सोनकर, जगदीप श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, गौतम यादव, मो अयूब, रूकुय्या खातून, अमरावती देवी, निर्मला देवी, सभासद प्रतिनिधि अरविन्द सोनकर, जीवन चौधरी लाला, महेन्द्र सोनकर, मो. आमिर, प्रमोद गुप्ता, उमेश प्रजापति, अभीजीत सिंह के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment