<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 7, 2024

अब हटेंगे रोडवेज के करीब बने बस-टैक्सी अड्डे

- परिवहन निगम मुख्यालय ने आरटीओ व पुलिस प्रशासन से मांगा सहयोग
- बस स्टेशन से एक किमी की परिधि में नहीं संचालित होंगे बस-टैक्सी स्टैंड
- रोडवेज की घट रही आय, धूमिल हो रही छवि

बस्ती। बस स्टेशन से एक किमी की परिधि में अब कोई भी बस व टैक्सी स्टैंड नहीं रहने पाएगा। इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी जिलों के डीएम, एसपी व एआरटीओ को पत्र भेज कर इसमें सहयोग करने को कहा है। ऐसी स्थिति में मंडल मुख्यालय पर स्थापित बस स्टेशन के करीब स्थापित जिला चिकित्सालय व दक्षिण दरवाजा समेत कुल तीन बस व टैक्सी स्टैंड हटने की संभावना बढ़ गई है। जिससे शहरियों समेत अन्य राहगीरों को जाम से निजात तो मिल ही जाएगी, साथ ही बस यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
बस अड्डो के आसपास ही मिनी बस, प्राइवेट बस व अन्य तरह के टैक्सी स्टैंड संचालित होते हैं। जिससे जाम की स्थिति तो बनती ही है, साथ ही रोडवेज की आय भी प्रभावित होती है। यात्री भी इन प्राइवेट वाहनों की हाईफाई सुविधाओं का लाभ लेने की लालच में इन्हीं की सवारी पसंद करते हैं। इधर जब प्रदेश स्तर पर परिवन निगम की समीक्षा हुई तो पता चला कि विगत दस वर्षों में निगम की राजस्व आय काफी प्रभावित हो रही है। वहीं रोडवेज के अधिकारियों व कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि इसके पीछे बस अड्डों से सटे अवैध टैक्सी व बस स्टैंड की भूमिका शामिल है। इस पर निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी जिलाधिकारियों, एसपी, एआरटीओ व रोडवेज के अधिकारियों को पत्र लिखकर सप्ताह भर सघन जांच करने व बस अड्डे से एक किमी की परिधि में संचालित बस व टैक्सी स्टैंड को हटाने को कहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब शहर को इस व्यवस्था से जाम से भी निजात मिल जाएगी। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि अवैध बस अड्डो व निजी वाहनों के स्टैंड हटवाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages