बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रौतापार ब्लाक रोड विवेकान्द कालोनी निवासी सरला पाण्डेय पत्नी हंसराज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के साथ ही पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र देकर बिना किसी पूर्व सूचना के जबरिया दबंगों द्वारा बाउन्ड्रीवाल, गेट आदि ध्वस्त किये जाने के मामले में प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।
सरला पाण्डेय पत्नी हंसराज पाण्डेय पत्नी ने उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में कहा है कि जल्दबाजी में उन्होने जो तहरीर दिया उसमें कई नाम गलत थे। बाद में पता चला कि काशीराम यादव पुत्र भागीरथी यादव, सुनील यादव, संजय यादव, सत्यनील यादव, सर्वेश यादव, सुरेन्द्र यादव पुत्रगण निवासी धौरखोर टोला बंजरिया, थाना लालगंज आदि ने लगभग 50 लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने इस सम्बन्ध में काशीराम यादव, उनके पुत्र और लगभग 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध भादवि की धारा 147, 504 506, 427, 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि गत 27 जून को लगभग 5 बजे दिन में काशीराम यादव अपने बेटों के साथ लगभग 50 आदमी, हथियार, हथौड़ा, सब्बल, फावड़ा आदि लेकर पहुंचे और उनकी बाउन्ड्रीवाल को जबरिया ध्वस्त करा दिया। पुलिस के पहुंचने तक उक्त लोग भद्दी-भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। दबंगों ने उनका लाखों रूपये का नुकसान किया है। बाउन्ड्रीवाल गिर जाने से उनका परिवार पूरी तरह से असुरक्षित और डरा सहमा है। लेखपाल सतीश चन्द्र श्रीवास्तव के इशारे पर बाउन्ड्रीवाल गिराये जाने का वीडियो उनके पास उपलब्ध है। सरला पाण्डेय पत्नी हंसराज पाण्डेय ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के साथ ही भू-माफियाओं द्वारा उनके बाउन्ड्रीवाल को गिराये जाने के बाद उसे बनवाया जाय और उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा की जाय।
No comments:
Post a Comment