<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 15, 2024

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, 9 ब्लाकों में 3.60 करोड़ से बनेंगे स्टेडियम

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में खिलाड़ियों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अब ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम बनेगा। इसके लिए भूमि चिन्हित की गई है। विभागीय अफसरों के अनुसार शिकोहाबाद ब्लाक में स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्द स्टेडियम निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। स्टेडियम बन जाने से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रर्दशन के लिए अब उचित मंच मिलेगा। मनरेगा से ग्रामीण अंचल में बनाए जा रहे खेल स्टेडियम के साथ साथ एक ओपन जिम भी तैयार की जा रही है। खेल स्टेडियम की स्थापना पर 40 लाख रुपए खर्च किये जाने हैं। जिले के 9 ब्लाकों में 3 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें से एक खेल स्टेडियम शिकोहाबाद के ग्राम उबटि में तैयार भी लगभग हो गया है। जब यह स्टेडियम तैयार होंगे तो इनमें ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता भी कराई जा सकेगी।
- ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी देख-रेख की जिम्मेदारी
ग्राम पंचायत में स्थापित होने वाले स्टेडियम की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी। जिस पंचायत में खेल स्टेडियम होंगे वहीं के प्रधान एवं सचिव उसकी देखभाल करने के साथ साथ रखाव करेंगे। वहीं सुभाष चंद्र जो मनरेगा के उपायुक्त हैं उनका कहना है कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक स्टेडियम तैयार किया जाना है। सभी जगह पर कार्य प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि एक स्टेडियम शिकोहाबाद के उबटि में तैयार है। स्टेडियम बन जाने से स्थानीय खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा। खिलाड़ी स्टेडियम में अपने खेल की प्रैक्टिस कर सकते हैं. स्टेडियम की मांग काफी समय से की जा रही थी. जो अब पूरी होेने जा रही है। स्टेडियम बनने की खबर युवाओं में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला है। अब खिलाड़ी खेल की प्रैक्टिस के लिए इधर-उधर नहीं भटकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages