बस्ती। शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजना में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक एवं संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन तथा लाक करने हेतु समय सारिणी निर्गत है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि आगामी 10 जुलाई से 02 सितम्बर 2024 तक विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना, 11 जुलाई से 06 सितम्बर 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन, 19 नवम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक पी.एफ.एम.एस. पर छात्रों का वेलिडेशन, 01 जुलाई से 21 अक्टूॅबर 2024 तक छात्र द्वारा रजिस्टेªशन किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 10 जुलाई से 31 अक्टूबर 2024 तक छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन, 04 नवम्बर 2024 तक छात्र द्वारा फाइनल प्रिन्ट, 08 नवम्बर 2024 तक हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित विद्यालय में जमा, 11 जुलाई से 18 नवम्बर 2024 तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित, 19 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन, 19 से 28 नवम्बर 2024 तक एनआईसी द्वारा स्क्रूटनी, 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2024 तक त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करना, विलम्बतम 10 दिसम्बर 2024 तक छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 02 से 14 दिसम्बर तक संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना, 16 से 27 दिसम्बर तक एनआईसी द्वारा पुनः स्क्रूटनी तथा 29 नवम्बर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा लॉक, 22 जनवरी 2025 तक मांग सृजन तथा 28 जनवरी 2025 तक धनराशि का अंतरण किया जायेंगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment