बस्ती। मोहित यादव अपहरण कांड में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है। थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पिकोरा दत्तू राय से मोहित यादव के अपहरण कांड में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है इसके पूर्व इस अपरण कांड से जुड़े चार आरोपियों मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल, सादिक की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना का कारण आरोपी अमन द्वारा बताया गया था कि मोहित यादव ने सत्यम कसौधन का कपड़े उतारकर एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिसके वीडियो को लेकर मोहित यादव द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने आज घटना का खुलासा करते हुए बताया की मोहित अपहरण कांड में आदित्य विक्रम सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम चंगेरवा बाबू थाना लालगंज जनपद बस्ती, प्रेरित पाल उर्फ गोरख पुत्र वीरेंद्र बहादुर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज, अनुद्राक्ष पाण्डेय पुत्र सम्पूर्णा पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य विक्रम सिंह और प्रेरित पाल को जिगना चौराहा एवं अनुद्राक्ष पाण्डेय को ब्लॉक रोड के सामने रौता रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक चार पहिया वाहन थार गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल के साथ मोहित का मोबाइल बरामद हो गया है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने मोहित को मोटरसाइकिल से लालगंज में नदी किनारे ले गए वीडियो डिलीट करने के लिए कहा वहां पर उनकी मारपीट हुई मारपीट में मोहित की मृत्यु हो गई। प्रिंस, इलिहान और अभिषेक कार से बॉडी को नदी में फेकने ले गए। मृतक की बॉडी की तलाश की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया गया। मुकदमें में हत्या की धारा बढ़ा दी गयी है।
No comments:
Post a Comment