बस्ती। रविवार को कमलेश सोनकर का केसरई मोड़ से अपहरण हो गया था। थाना गौर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत केसरई मोड़ से अपहृत हुए 27 वर्षीय व्यक्ति कमलेश को 06 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर संबंधित 02 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना गौर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत केसरई मोड़ से अपहृत हुए 27 वर्षीय व्यक्ति के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-96/2024 धारा 140(1) व 191(2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः अक्षय वर्मा पुत्र जोखू प्रसाद वर्मा, अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात को समय करीब 04:00 बजे 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर, उ0नि0 विजयी यादव, उ0नि0 रेवती रमण यादव, हे0का0 धीरज यादव, हे0का0 धीरेन्द्र दुबे, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 अभिषेक नाथ, चालाक लालचंद्र यादव शामिल थी।
No comments:
Post a Comment