<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 22, 2024

महानगर समाजवादी पार्टी ने विद्युत कटौती सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन


गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध जन आकांक्षाओं की पूर्ति में एक सफल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा शब्बीर कुरैशी के साथ उपस्थित पार्टी के जिम्मेदार नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसमें की विद्युत दरों की बढ़ोतरी हुई है, उसको कम किया जाए साथ ही साथ बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से किया जाए ताकि गोरखपुर की जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। आज इतनी गर्मी पड़ रही है जिससे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं ज्यादातर स्कूल कॉलेज में अब परीक्षाएं भी प्रारंभ हो गई हैं। सावन का महीना है हिंदू समाज के घर व्रत रहा जाता है ऐसे कर्म में अगर बिजली कटौती होती है। तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो सावन के सोमवार के साथ-साथ जो अन्य महीने भर व्रत चलते हैं। उसके भी मध्य नजर हिंदू आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति में भी विद्युत कटौती को समाप्त किया जाना नितांत आवश्यक है। इसी संदर्भ में समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने जोरदार प्रदर्शन के साथ अपनी उक्त मांगे जिलाधिकारी के समक्ष रखी है।
प्रमुख रूप से ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, बृजनाथ मौर्य, चंद्रभान प्रजापति, हीरालाल यादव, रौनक श्रीवास्तव, अशोक चौधरी, प्रवीण चौधरी, अरविंद गौड़, विशाल सिंह, सच्चिदानंद यादव, अनूप यादव, ईश्वर, इमरान खान, अमर अग्रहरि, एजाज अहमद, नित्यानंद यादव, फिदोस आलम, राहुल यादव, राजू कुरैशी, नसीम अंसारी, सुधीर चौधरी, उमाशंकर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages