<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 11, 2024

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कुल 56 वाहनों का किया चालान


बस्ती। जनपद में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 56 वाहनों का चालान किया गया। 
जिले मे परिवहन विभाग ने जिनमे से 12 वाहनों को विभिन्न अभियोगों यथा फिटनेस समाप्त, कर बकाया, ओवरलोड, परमिट समाप्त एवं ऐसे अवैध रूप से संचालित वाहन जो कि स्कूल के नाम पंजीकृत न होने के बावजूद भी विद्यार्थियों को स्कूल से लाने व ले जाने का कार्य कर रहे थे, में निरूद्ध किया गया। 
इसी क्रम में सभी विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को अवगत कराना है कि परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के पत्र द्वारा स्कूलों में संचालित वाहनों के पूर्णतः जॉच के सम्बन्ध में 08 जुलाई से 22 जुलाई तक की अवधि में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्धारित अवधि एवं उसके पश्चात यदि कोई स्कूली वाहन बिना फिटनेस एवं बिना परमिट संचालित पाई जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। 
वही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पकंज सिंह ने बताया कि जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की होगी। 
इसी के साथ समस्त स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि स्कूलों के नाम पंजीकृत तथा वैध फिटनेस एवं वैध परमिट एवं स्कूली मानकों के अनुरूप वाहनों से ही बच्चों का आवागमन करायें तथा इसके प्रति अभिभावको से भी अनुरोध है कि स्कूलों के नाम पंजीकृत वाहन तथा वैध फिटनेस एवं वैध परमिट एवं स्कूली मानकों के अनुरूप वाहनों से ही अपने बच्चों का आवागमन कराने के लिए जागरूक रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages