<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 14, 2024

मोहित यादव अपहरण मामले में हुआ खुलासा, 4 की गिरफ्तारी

- मोहित यादव पर लगा ब्लैकमेलिंग का आरोप

बस्ती। मोहित यादव के अपहरण को लेकर सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव सवेंदनशील दिखे और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को 12 घण्टे में बरामदगी का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपहरण का खुलासा न होने पर धरना दिया जायेगा। मोहित यादव की बरामदगी न हो पाने पर सपा विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ धरना देना शुरू कर दिया।

मोहित यादव के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया एसपी बस्ती ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मोहित यादव पर ब्लैकमेलिंग का आरोप है। मामले में 04 की गिरफ्तारी हुई है जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी के साथ मोहित को बरामद कर लिया जायेगा।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर से हुए अपहरण में बीएनएसएस से संबंधित 04 अभियुक्तों यथाक्रमशः मोनू जायसवाल उम्र करीब 23 वर्ष,अमन गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष, करन जायसवाल उम्र करीब 18 वर्ष, सादिक उर्फ सुद्दु/नौडी उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
- इन पर लगा था मारने पीटने और अपहरण का आरोप
12 जुलाई को अविनाश सिंह पुत्र स्व0 अमरेन्द्र सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधीनगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि समय करीब 14रू00 बजे मोहल्ले के लोगों द्वारा मुझे फोन करके बताया गया कि आपके घर मे मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है, जिस पर जब मैं घर पहुँचा तो पाया कि मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व0 मुकेश यादव जोकि मेरे यहाँ किराये पर कमरा लेकर रहता था, जिसे आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू, सैय्यद इल्हान व उनके साथ अन्य बहुत सारे लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किये है एवं मार-पीट के दौरान जब वह बाथरूम में घुसा तो उसे वहाँ से खिंचकर नीचे ले जाकर कुछ दूर पैदल चलते हुए मुख्य मार्ग पर आकर चार पहिया वाहन से अपहरण करके हत्या करने की नियत से लेकर भाग गये।
पूछताछ में ब्लैकमेलिंग की बात आयी सामने 
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोहित यादव ने सत्यम को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिससे वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था, जिसे हटाने के लिए हम लोगों ने मोहित को मार-पीट कर अगवा कर लिये थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages