<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 19, 2024

हरैया विकास खण्ड में 29 शिक्षकों ने भरा पुरानी पेंशन का विकल्प


बस्ती। हरैया विकासखण्ड के 29 शिक्षकों ने शासन के आदेश पर पुरानी पेंशन का विकल्प शुक्रवार को भरा है अभी तक ये शिक्षक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित थे। ये ऐसे शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद होने से पहले यानी 28 मार्च 2005 से पहले जारी हुआ था परन्तु नियुक्ति बाद में हुई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने शासन के निर्देश के क्रम में पत्र जारी कर आदेश किया था कि उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट्स रूल्स 1961 के अधीन कर किए जाने के लिए एक बार विकल्प लिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसलिए 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति बाद में हुई है इस कारण वे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में आ गए हैं यदि वह चाहे तो पुरानी पेंशन का विकल्प दे सकते हैं। इसी आधार पर 29 शिक्षकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प दिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो पुरानी पेंशन के विकल्प देने के दायरे में आ रहे हैं उनकी इच्छानुसार उनसे विकल्प भरवाया जा रहा है और उनकी फाइल बीएसए कार्यालय को प्रेषित की जा रही है। शिक्षक सर्व देव सिंह ने बताया कि हम सभी विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षक हैं लेकिन प्रशिक्षण आदि में लेट हो जाने से हम लोग पुरानी पेंशन से वंचित थे सरकार ने पुरानी पेंशन की पहल की है पूरी उम्मीद है कि पुरानी पेंशन मिल जाएगी।

विकल्प भरने में सर्वदेव सिंह, दिवाकर रंजन ओझा, गिरजेश सिंह, रामबालक, राजकुमार, विजय प्रकाश, रामसागर, संजय कुमार, अजय, महावीर, रामलौट आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages