- राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ईकेवाईसी होना है अनिवार्य
- 26 जुलाई तक होगा खाद्यान्न वितरण, सर्वर में आ रही गड़बड़ी
- एकाएक उमड़ने लगी कोटे की दुकानों पर भीड़, सिर्फ खाद्यान्न लेने वाले की अपने आप हो जा रही ईकेवाईसी
बस्ती। 26 जुलाई तक राशन कार्ड में शामिल होने वाले सभी सदस्यों की ईकेवाईसी रोजाना दोपहर बाद एक बजे से हो पाएगी। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि खाद्यान्न वितरण व ईकेवाईसी एक साथ होने के कारण सर्वर में तकनीकी अवरोध पैदा हो जा रहा है। जबकि खाद्यान्न लेने वाले सदस्य की ईकेवाईसी अपने आप हो जा रही है।
शासन ने राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया है ताकि गलत यूनिट के नाम पर खाद्यान्न का लाभ कोई न ले सके। इसके लिए सभी यूनिट यानी कि सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले की 1352 कोटे की दुकानों से संबद्ध 4 लाख 28 हजार 608 राशन कार्डों में कुल 19 लाख 20 हजार 334 सदस्य यानी कि यूनिट शामिल हैं। इनमें अभी तक सिर्फ 3 लाख 34 हजार 935 यूनिट ने ईकेवाईसी करवाई है। इधर खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है, जो 26 जुलाई तक चलेगा। नतीजतन सार्वजनिक वितरण की दुकानों पर एक तो खाद्यान्न लेने वालों की भीड़ तो जुट ही रही है, साथ ही कार्ड में शामिल अन्य सदस्यों का भी जमावड़ा होने लगा है। इससे जो व्यक्ति खाद्यान्न लेता है उसकी ईकेवाईसी तो तुरंत हो जाती है लेकिन जैसे ही उसी राशन कार्ड में शामिल अन्य सदस्यों की बायोमेट्रिक होती है तो सर्वर पूरी तरह से फेल हो जाता है और अन्य लाभार्थियों को घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ता है। इसकी शिकायत जिला मुख्यालय से लेकर शासन तक हो रही है। इस समस्या से उबरने के लिए अन्य सदस्यों की ईकेवाईसी दोपहर एक बजे तक रोक दी गई है। इसके पहले खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। उसके बाद राशन कार्ड में शामिल अन्य सदस्यों की ईकेवाईसी के लिए कोटेदारों को कहा गया है।
- सहूलियत के लिए बनाई गई व्यवस्था
जिले में कुल 19 लाख से अधिक यूनिट हैं। खाद्यान्न वितरण व ईकेवाईसी एक साथ होने के कारण सर्वर में तकनीकी खामी आ जा रही है। इसके लिए सभी कोटेदारों को दोपहर एक बजे तक खाद्यान्न वितरित कर देने की हिदायत दी गई है। उसके बाद कार्ड में शामिल अन्य सदस्यों की ईकेवाईसी करने को कहा गया है।
- सत्यवीर सिंह, डीएसओ, बस्ती
No comments:
Post a Comment