<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 18, 2024

सपा महानगर की दूसरी सूची में 18 वार्ड अध्यक्ष घोषित


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी मिशन 2027.की तैयारी करते हुए महानगर के 80 वार्डों में प्रथम सूची में 33 वार्ड अध्यक्षों की घोषणा किया था उसके बाद ज़ोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी और वहाँ के ज़िम्मेदार नेताओं की सहमती से वार्ड अध्यक्षों का चयन किया तथा दूसरी सूची में 18 वार्डों में अध्यक्षों की घोषणा किया तथा 15 दिनों के अंदर शेष बचे 29 वार्ड अध्यक्षों की भी  घोषणा की जाएगी और उनको निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर अपने अपने वार्ड की कमेटी गठित करके महानगर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे ।

सभी वार्ड अध्यक्षों से कहा गया है कि अपने-अपने वार्डों में बूथ स्तर पे पार्टी को मज़बूत करें व जनहित की समस्याओं से महानगर कार्यालय को अवगत कराते रहें। आने वाले समय में सभी जनहित की समस्याओं को एकत्रित् करके उचित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सभी समस्याओं को उनसे निस्तारित कराया जाए। आप सभी से आशा करते है कि सभी नव नियुक्त वार्ड अध्यक्ष गण संघठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे ।

महानगर उपाध्यक्ष रौनक श्रीवास्तव ने दूसरी सूची में रमन सहानी (67.सरदार भगत सिंह नगर),  सूरज पासवान उर्फ़ लाला(o7-महादेव झारखंडी o-2), ख़ालिद हामिद (11-बड़गो), अश्वनी कुमार (o6-खोराबार), विनोद कुमार निषाद (21-मोहनपुर), इरफ़ान सागर (22-तुसीराम बिछिया), राज नारायण यादव (51-सेमरा देवी प्रसाद), सनी भारती (16-दिग्विजय नगर), दीपू यादव (56-रघुपति सहाय फ़िराक नगर), घनश्याम निषाद (65-कृष्ण मोहन पांडेय नगर), सदानन्द यादव (52-विजय चौक पुर्दिलपुर), शम्से आलम (54-उर्वरक नगर), फैज़ान अख़्तर अन्सारी (33-नरसिंहपुर), मनोज सहानी (75-शिवाजी नगर महुईसुधरपुर), वीजेंद्र जायसवाल (10-माधव नगर मोहरीपुर), सदानन्द (26-बेतियाहाता), प्रमोद कुमार सहानी(14-डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर), शान्तनु यादव (46-शक्ति नगर) को वार्ड अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages