- एआरटीओ ने चलाया चाबुक, जारी होने जा रही नोटिस, न जमा करने पर पंजीयन होगा निरस्त, होगी वाहनों की नीलामी
बस्ती। जिले के 5893 व्यावसायिक वाहनों पर 16.07 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। जिनके खिलाफ एआरटीओ ने नोटिस जारी किया है। साथ ही 15 दिन की मोहलत दी है। अन्यथा की स्थिति में वाहन का पंजीयन निलंबित व निरस्त कर आरसी जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
जिले में कुल 23 हजार 159 कामर्शियल वाहन पंजीकृत हैं। इनमें 5 हजार 893 वाहनों पर 16 करोड़ 7 लाख 13 हजार 153 रुपए टैक्स बकाया है। यही नहीं इनमें कुल 93 वाहन ऐसे हैं जिनका लंबे समय से बकाया चल रहा है। जिनके खिलाफ जिला प्रशासन को भूराजस्व के रूप में वसूली करने व आरसी जारी करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जेसीबी, क्रेन व निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को भी हिदायत दी गई है कि यदि वह समय से टैक्स की अदायगी नहीं करेंगे तो उनके भी पंजीयन निलंबित व निरस्त कर नीलामी की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी। साथ ही कृषि कार्यों के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉली पर यदि सवारियां ढोती पाई गईं तो उनके भी पंजीयन निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
- जारी होगी आरसी, पंजीयन होगा निरस्त
एआरटीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया जिले के 5893 कामर्शियल वाहनों को नोटिस जारी कर बकाया टैक्स के जमा करने के लिए कहा गया है। साथ ही 93 वाहनों के खिलाफ आरसी जारी की करने की तैयारी की जा रही है। 15 दिन के अंदर भुगतान न करने पर पंजीयन निरस्त कर नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment