महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। यूपी में महाराजगंज के निचलौला ब्लॉक की 11 महिलाएं पीएम आवास योजना की पहली किश्त मिलने के बाद अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गईं। घर बनाने की इस योजना ने कुछ लोगों के घर ही उजाड़ दिए। ऐसे में इस मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
- महिलाएं प्रेमी संग हुई फरार
बता दें कि साल 2023-2024 के लिए पीएम आवास योजना के तहत 108 गांव से 2350 लाभार्थियों का चयन किया गया था। इस योजना से लाभ उठाने वालो में से कुछ महिलाएं भी हैं। पीएम आवास योजना की पहली किश्त में लाभार्थियों को 40 हजार रुपये दिए गए। पहली किश्त मिलते ही महिलाएं घर से प्रेमी के साथ भाग गई। ऐसे में अब घर वाले काफी परेशान है।
- पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त पर रोक की मांग
इस मामले में खुलासा तब हुआ जब घर से भागी हुई महिलाओं के पति पुलिस के पास पहुंचे। जहां उन्होंने इस योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किश्त पर रोक लगाने की बात रखी। ऐसे में घर वाले परेशान है। इस मामले में परिवार वालों ने जिला प्रशासन से भी दूसरी किश्त ना भेजने की गुहार लगाई है।
- लाभार्थियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
ऐसे में इस मामले में महाराजगंज के जिलाधिकारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने घर बनाने के लिए पैसो का इस्तेमाल नहीं किया है उनके खिलाफ बीडीओ को विधिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए है। साथ ही सरकारी धन वापस लेने की भी कार्यवाही के आदेश दिए है।
- परेशान हैं पति
ऐसे में अब जिनकी पत्नियां घर छोड़कर भाग गई है उनके पति परेशान है। उनके सामने दो समस्याएं खड़ी हो गई हैं। पहली समस्या ये है कि घर का निर्माण कार्य शुरू ना होने पर जिला नगरीय विकास अभिकरण की तरफ से उन्हें नोटिस मिल सकता है। साथ ही उन्हें विभाग द्वारा रिकवरी किए जाने का भी खौफ है।
- क्या है पीएम आवास योजना?
बता दें कि इस योजना के तहत गरीब और मध्यमवर्गीय परिवरों को सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाते है। सरकार 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी देती है। ये सब्सिडी सैलरी के हिसाब से लोन पर दी जाती है।
No comments:
Post a Comment