<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 16, 2024

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वजन औषधिसेवन 10 अगस्त से


बस्ती। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वजन औषधिसेवन (एम.डी.ए.) का कार्यक्रम आगामी 10 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक संचालित किया जायेंगा। विकास भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की जनपद स्तरीय प्रथम अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह ने उक्त जानकारी दिया। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानस को आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित मात्रा में औषधि सेवन करने हेतु प्रेरित किया जायेंगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे ने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सभी एम.ओ.आई.सी. ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन के इस अभियान को सफल बनायें, जिससे जनपद के लोगों को फाइलेरियामुक्त किया जा सकें। 
बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी ने किया। इसमें एसीएमओ डा. ए.के. गुप्ता, एसआईसी वी.के. सोनकर, आरएनटीडीओ डा. सुचेता शर्मा, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता सरयू नगर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीएमसी यूनिसेफ नीलम यादव, रोटरी क्लब सेण्ट्रल के एल.के. पाण्डेय सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा एमओआईसीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages