बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने रोटरी सत्र 2024-25 की शुरुआत वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्यक्रम के द्वारा किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण विषय पर प्रकाश डालते हुए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य डा0 अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा हम अपनी अगली पीढ़ी को सुरक्षित जीवन का उपहार देते है साथ ही पर्यावरण संतुलन में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष रो0 जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी के मरवटिया स्थित आवासीय परिसर में क्लब सदस्यों के द्वारा किया गया। जहां आम, लीची, बेल, आंवला के कुल 20 पौधे लगाए गए। इस अवसर ओम जी ने कहा कि उनका परिसर विभिन्न प्रकार के पुष्प और फलांे से आच्छादित है आज रोटेरियन साथियों ने वृक्षारोपण के संकल्प से इसे जोड़ा है।
अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव एवं सचिव विवेक वर्मा ने बताया कि पूरे सत्र में रोटरी मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार मानवता एवं साहचर्य के कार्य किए जायेंगे।
इस अवसर पर रो0 प्रमोद गाडिया, राजन गुप्ता, अरुण भनिरामका, आशीष कुमार, महेंद्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, आशीष श्रीवास्तव, डा0 एस के त्रिपाठी, डा0 पंकज सिंह, कौशल त्रिपाठ,ी संयम अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment