बस्ती/ सिद्धार्थनगर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक आर०के०भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के थाना डुमरियागंज में जनसुनवाई की गयी। इस अवसर पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात डॉ.राजा गणपति जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में थाना डुमरियागंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सहियापुर का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया। बाढ़ से बचाव की तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अखिलेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज रमेश कुमार यादव व पुलिस व राजस्व व अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment