- बाढ की तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बस्ती/सिद्धार्थनगर। मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक आर०के०भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के साथ थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत राप्ती नदी व थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सतवाढ़ी बांध तथा थाना ढेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुतहिया, खैराशीतल को जोड़ने वाले ब्रिज का निरीक्षण किया गया। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो के बारे में जानकारी प्राप्त कर बाढ़ से बचाव की तैयारियों / प्रबंधों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता कर बाढ के दौरान आने वाली समस्याओं को सुन कर शासन-प्रशासन द्वारा उनकी हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया गया । तत्पश्चात कलेट्रेट सभागार सिद्धार्थनगर में आगामी त्यौहारों व जनपद में बाढ़ की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी । आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाये जाने एवं कावडियों के आने-जाने वाले रास्ते पर उनकी सुरक्षा एवं उस रास्ते से आने वाले वाहनों के डायवर्जन करने एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करने तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस व राजस्व के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment