- विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं एनसीसी कैडेट्स : ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत
गोरखपुर। रेलवे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रजही में एनसीसी द्वारा संचालित थल सेना कैंप का निरीक्षण आज एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने किया।
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कहा कि आप सभी विकासशील भारत के भविष्य हैं आपके ही माध्यम से यह राष्ट्र विकसित और शक्तिशाली बनेगा,हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने जीवन में जिस क्षेत्र में भी जाएं उस क्षेत्र में कार्य करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं।
कैम्प कमांडेंट कर्नल प्रशांत कुमार ने ग्रुप कमांडर की अगुवानी कर स्वागत किया। ग्रुप कमांडर ने मेधावी एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कार भी दिया।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत कुमार, डॉ० शिवेंद्र त्रिपाठी, एडम जेसीओ सूबेदार सुभाष गोधोलकर कैप्टन वाहिद अली कैप्टन रमाशंकर यादव ले० सूरज कुमार सीटीओ कु० सरीन आजमी जीसीआई अंशिका गुप्ता सूबेदार रूद्र बहादुर क्षेत्री सूबेदार राम बहादुर राय सूबेदार हरभाल सिंह नायब सूबेदार टीका क्षेत्री बटालियन हवलदार मेजर रेशम बहादुर, दयानन्द दिग्विजय सिंह संजय कुमार मनोरंजन त्रिपाठी मनोज कुमार गंगेश्वर दूबे सन्तोष सिंह अशोक दरनाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment