<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, June 4, 2024

विपक्ष में कोई योग्य नेता नहीं, इसलिए लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा : ओम प्रकाश राजभर


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच सामने आए शुरुआती रुझानों ने एनडीए नेताओं को उत्साहित कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहा है और यहां मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से कोई नहीं रोक सकता। आपको जो मन में आए कर लीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।“
उन्होंने आगे कहा, “अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह जानकर इंडिया गठबंधन उदास होना चाहे या खुश, ये तो अब उनके ऊपर निर्भर करता है।“
वहीं, राजभर से जब एनडीए द्वारा चार सौ पार के आंकड़े पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इस बारे में किसी के पास कोई समझदारी नहीं है। मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि हम लोग एक लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरे। हमारे लिए हमेशा ही जनता का हित सर्वाेपरि रहा है और आगे भी रहेगा। मैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश में हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया और देशभर में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। आपको यहां पर एक बात समझनी होगी कि यह हमारा लक्ष्य था। इसके लिए हमने पूरी कोशिश की। जनता के सामने अपने मुद्दे रखे, अपने विजन रखे। अपनी योजनाओं को रखा। अब जनता ने जो फैसला दिया, वो सब आपको दिख रहा है।“
उन्होंने आगे कहा, “अब यही बात ना तो विपक्ष समझने की कोशिश करता है और ना ही आप लोग समझते हैं। आप लोग भी बाल का खाल निकालने का प्रयास करते हैं, जो कि मेरे लिहाज से बिल्कुल भी उचित नहीं है।“
वहीं, जब राजभर से अंतिम नतीजों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, “मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि शाम तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। अब हम कितने भी सीटों पर चुनाव जीते, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हम जीतेंगे, जरूर जीतेंगे। आप लोग इस बात को देखिएगा। आप एक बात समझ लो कि विपक्ष में कोई ऐसा योग्य नेता नहीं है, जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सके।“

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages