गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में बिकने वाली दालों में प्रतिबंधित खेसारी दाल की मिलावट की संभावना की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद के प्रमुख थोक मंडियों, फुटकर दुकानों तथा मालों में कल से छापामार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में महेवा मंडी, साहबगंज मंडी, स्पेंसर माल, वी मार्ट, असुरन चौराहा इत्यादि जगहों पर छापामार कार्यवाही कर 10 दाल के नमूने संग्रहित किए गए हैं जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जियों में रंग और शिकायतों के निस्तारण हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद की कई फल एवं सब्जी मंडियों से समस्त प्रकार के फल एवं सब्जियों के नमूने भर कर जांच हेतु भेजे गए हैं जिसमे प्रमुख रूप से तोरई, परवल, कद्दू, लौकी, हरि मिर्च, करेला, शिमला मिर्च, लोबिया, धनिया , बैगन तथा फलों में आम, पपीता, केला, तरबूज,खरबूज,सेव, लीची इत्यादि के कुल 18 नमूने जांच हेतु प्रयोग शाला भेजे जा रहे है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधे श्याम,विनोद राय,सूचित प्रसाद,उमाशंकर,सतीश कुमार,अंकुर मिश्रा,कमल नारायण,विजयानंद, आशुतोष तथा नरेंद्र कुमार सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment