<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, June 5, 2024

इण्डिया गठबंधन की जीत पर कांग्रेस, कौमी तंजीम नेताओं में खुशी की लहर, बांटी मिठाई



बस्ती। लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस नेताओं में प्रसन्नता की लहर है। बुधवार को भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधू शरन आर्य के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा किया।
साधू शरन आर्य ने कहा कि देश के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नीति, कार्यक्रम को पूरी तरह से नकार दिया है। यदि नरेन्द्र मोदी में थोड़ी भी नैतिकता हो तो उन्हें जनादेश का सम्मान करते हुये तीसरी बार सरकार नहीं बनाना चाहिये। कहा कि पूर्व उप प्रधान मंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम की बेटी पूर्व लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने देश भर में सघन प्रचार किया जिसका परिणाम है कि दलित वर्ग कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन के पक्ष में आया। कहा कि यह चुनाव मतदाताओं ने लड़ा।  राहुल गांधी का पद यात्रा का देश भर में प्रभाव पड़ा।  रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरीलाल शर्मा,  बस्ती से राम प्रसाद चौधरी की जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के दिन अब लद गये। कांग्रेस की निर्णायक वापसी हो रही है।
इण्डिया गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, कांग्रेस नेता शिवाजी पासवान, महबूब आलम, मास्टर शिवशंकर, वारिस अली, छोटेलाल बुद्धा के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 
वही बुधवार को आल इण्डिया कौमी तंजीम के प्रदेश महासचिव अतीउल्ला सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष डा. मारूफ अली के संयोजन में कचहरी परिसर के निकट मिठाई बांटकर खुशियों को साझा किया गया।
कौमी तंजीम के प्रदेश महासचिव अतीउल्ला सिद्दीकी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर बिहार राज्य के कटिहार से सांसद चुने गये हैं। उन्होने कौमी तंजीम के माध्यम से देश भर में कौमी एकता का अलख जगाया।
इण्डिया गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुबुही निकहत, नफीस अहमद, महबूब आलम, अवधेश सिंह, अनिल त्रिपाठी, साधूशरन आर्य, राम धीरज चौधरी, राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’, अनिल भारती, मंजू पाण्डेय, गिरजेश पाल के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages