- नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट 16 वर्षाें से मना रहा सरयू मैया का छट्ठी महाेत्सव
अयाेध्या। माँ सरयू का दुग्धाभिषेक , पाँच हजार बत्तियों से महाआरती एवं हजारों भक्तों का भण्डारा में प्रसाद वितरित कर नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट ने नयाघाट स्थित संत तुलसीदास (कच्चा घाट) पर पावन सलिला माँ सरयू का छट्ठी महाेत्सव धूमधाम से भव्यता के साथ संतो के मध्य मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट अध्यक्ष एवं समारोह संयोजक पंडित राकेश कुमार राजा महाराज ने श्री मणि राम दास क्षावनी के महन्त कमलनयन दास जी महाराज समाजसेवी सुरेश यादव आदि के द्वारा माँ सरयू का पूजन एवं दुग्धाभिषेक से वैदिक मंत्रोचारण के साथ वैदिक पंडितों ने शुरुआत कराया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित राकेश तिवारी , श्री राम आश्रम महन्त जयराम दास , नगरनिगम अयोध्या महापौर महन्त गिरीश पति तिवारी समाजसेवी संस्थान अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment