बस्ती। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि चुनाव डियूटी के दौरान विषम परिस्थितियों में अनुपस्थित रहने वाले 96 शिक्षक और शिक्षा मित्रों के वेतन और मानदेय को बहाल किया जाय। इसी क्रम में सोनहा थाना क्षेत्र के खैरा टोला मधुनगर निवासी सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय जिनकी ईवीएम जमा कराते समय तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी उनके परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित समस्त देयकों को भुगतान कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि शिक्षक और शिक्षा मित्रों के वेतन और मानदेय को स्पष्टीकरण के आधार पर बहाल करा दिया जायेगा।
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों ने सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय के परिजनों को समस्त देयकों के भुगतान हेतु डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया था। अभी इस दिशा में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है। संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि संगठन और शिक्षकों की ओर से चुनाव डियूटी के दौरान जान गंवाने वाले सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय की पत्नी को एक लाख 10 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराया गया है। दुःखी परिवार को जब तक समस्त सुविधा नहीं मिल जाती संघ निरन्तर सक्रिय रहेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, के साथ ही संजय यादव, सुरेश गौड़, मुरलीधर, अखिलेश पाण्डेय, आशीष दूबे, अमित सिंह, सनद पटेल, सन्तोष पाण्डेय, विवेक प्रताप सिंह के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment