बस्ती। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बृजलाल पुत्र मुनिवन्त ने 11 जून 2024 को जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 15, 16, 17 उनकी जमीन है जिस पर उनका कब्जा भी है। गाटा 17 मुख्य मार्ग पर है। इसी जमीन से सटा गाटा संख्या 19 बंजर है। यह इटहर निवासी राधेश्याम पुत्र राजदेव के कब्जे में है। राधेश्याम ने इस जमीन को कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी अरूण कुमार पुत्र बसंत को बेंच दिया।
अरूण कुमार भूमाफिया व बदमाश किस्म का है। वह अपने सहयोगियों को लेकर गाटा संख्या 17 पर अवैध कब्जा करने की नीयत से दीवाल खड़ी कर रहा है। मना करने पर वह और उनके सहयोगी फौजदारी पर आमादा हो गये, परिवार को मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित किया। जबकि गाटा संख्या 17 पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के यहां से स्थगन आदेश है। इस बावत जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, उन्होने एसडीएम को निर्देशित कर अवैध निर्माण रोकने को कहा था लेकिन विपक्षियों पर इसका कोई असर नही हुआ और अवैध कब्जा अभी भी जारी है। बृजलाल ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कोई बड़ी घटना घटने से पहले ठोस समाधान की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment