<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, June 3, 2024

अयोध्या में अगले माह शुरू होगा ऑडिटोरियम का निर्माण : नृपेंद्र मिश्रा


अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि अयोध्या में ऑडिटोरियम बनाने का काम अगले माह यानी जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण लगभग 12 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े बहुत सारे कार्यक्रम यही होंगे और यहीं संतो के लिए गेस्ट हाउस भी होगा। इसी के साथ लता मंगेशकर चौक के निकट रामकथा संग्रहालय को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। यहां श्री राम जन्मभूमि परिसर में खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को इस तरह संरक्षित किया जाएगा कि 500 वर्षाे से अधिक समय पूर्व से राम मंदिर का इतिहास बताया जा सके।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दौरान यह भी तय हुआ है कि शिव मंदिर को छोड़कर परकोटे के भीतर बनने वाले सभी 6 मंदिरो को सफेद संगमरमर से निर्मित किया जाएगा ।
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि परकोटा में 6 मंदिर है, वे पंचायतन के अनुसार बनाए जाएंगे और उसमें भी संगमरमर का इस्तेमाल होगा। लेकिन शिवजी के मंदिर में संगमरमर नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages