- सभी क्लेम का शीघ्र भुगतान और आश्रित को नौकरी का मिला आश्वाशन - मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के वार्ड नंबर 5 मे कार्यरत सफाई सुपरवाइजर शरदेंदु मिश्रा का दिनांक 31 मई को चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत के संबंध में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं नगर निगम पेंशनर परिषद का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मृतक शरदेंदु मिश्रा की पत्नी रेखा मिश्रा के साथ नगर आयुक्त गोरखपुर गौरव सिंह सोंगरवाल और अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह से मुलाकात कर मृतक शरदेन्दु मिश्रा की पत्नी को नौकरी व उनके सभी प्रकार के क्लेम के भुगतान का अनुरोध किया, साथ ही यह भी निवेदन किया कि नगर निगम रिलीफ फंड से तत्काल उनको आर्थिक सहायता की जाए नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान मृतक शरदेंदु मिश्रा के पत्नी रोने लगी जिस पर नगर आयुक्त भी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं आपके सभी प्रकार के क्लेम और नगर निगम रिलीफ फंड से आर्थिक मदद तथा चुनाव आयोग द्वारा घोषित सहायता राशि भी शीघ्र दिलाने का प्रयास करूंगा आप नगर निगम परिवार की सदस्य है निगम आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा श्रीमती रेखा मिश्रा को सात्वना देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आपके सारे क्लेम और आपके नौकरी ज्वानिंग का कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment