बस्ती। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मुण्डेरवा के निर्वतमान अध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने बस्ती में जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष मतगणना कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि जनपद के किसानों, नौजवानों ने मिलकर नया इतिहास रचा और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को लगभग एक लाख 9 सौ अट्ठावन मतों से जीत दिलायी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिवान चन्द पटेल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतगणना का कार्य पूरा कराया। उन्होने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी की जीत के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था और जनादेश पक्ष में आया।
No comments:
Post a Comment