<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, June 14, 2024

उलझ गई आवास विकास में दिन-रात जलापूर्ति की योजना

- जलनिगम नगरीय खंड के प्रस्ताव पर मिल चुकी है मंजूरी, नहीं हो सका टेंडर

- पायलट प्रोजक्ट के तहत शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी में मिलनी थी पेयजल की सुविधा 

- सभी घरों के मीटर में लगनी है बैटरी, सात करोड़ रुपए होंगे खर्च 

- आवास विकास वार्ड के बाद अन्य वार्डों में भी तैयार होगी परियोजना

बस्ती। शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी और वार्ड आवास विकास में अब 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की योजना आदर्श आचार संहिता के कारण लटक गई है। जबकि इसके लिए नगरीय जलनिगम के इंजीनियरों के प्रस्ताव पर शासन ने चार महीने पहले मुहर लगा दिया था और टेंडर प्रक्रिया चालू करने का निर्देश भी जारी कर दिया था। इधर चुनाव के बाद ही अब इस परियोजना को बल मिल सकेगा।


 

आवास विकास कॉलोनी के 1624 घरों के तकरीबन आठ हजार नागरिकों को आठ घंटे की जगह दिन-रात 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की योजना नगरीय जलनिगम ने बनाई थी। योजना के तहत लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। नगरीय जलनिगम ने अमृत योजना फेज टू में पायलट प्रोजक्ट के तहत शहर के आवास विकास वार्ड को चुना था। जहां 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था करनी थी। इसके लिए अधिशासी अभियंता रेहान फारुकी व सहायक अभियंता ओपी चौधरी की टीम ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा था। जिसे शासन ने जनवरी में ही स्वीकृति दे दिया था और टेंडर प्रक्रिया चालू करने का निर्देश दिया था। जिसमें ढिलाई के कारण टेंडर प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी और इसी बीच चुनाव आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। अब चूंकि चुनाव संपन्न हो चुका है और वित्तीय वर्ष भी समाप्त हो चुका है इसलिए यह परियोजना उलझती नजर आने लगी है।

परियोजना के तहत यह होने हैं कार्य

सहायक अभियंता ओपी चौधरी के अनुसार हर घरों में बैटरी वाले मीटर लगाए जाएंगे ताकि बिजली न रहने पर भी वह सक्रिय रहें। इससे पूरे वार्ड के सभी घरों में खर्च किए जाने वाले पेयजल की जानकारी भी आटोमेटिकली मिलती रहेगी। पानी के रिसाव और बहाव पर एक ही जगह से निगरानी हो सकेगी। बताया कि वार्ड में पहले से सात सौ किलोलीटर का वाटर हेड टैंक है, बावजूद इसके एक नलकूप व एक हजार किलोलीटर पेयजल का और इंतजाम किया जाएगा। 

पायलट प्रोजक्ट के तहत हो रहा इंतजाम

नगरीय जल निगम के अधिशासी अभियंता रेहान फारुकी ने बताया कि चुनाव सम्पन्न हो गया है। परियोजना के लिए मुख्यालय स्तर से टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। बताया कि यह व्यवस्था पायलट प्रोजक्ट के तहत नगर पालिका क्षेत्र के आवास विकास वार्ड में चालू की जा रही है। बाद में अन्य सभी वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति का इंतजाम किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages