<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 13, 2024

लो बोल्टेज ओभर लोड की समस्या होगी दूर


गोला (गोरखपुर) । गोला विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण पर स्थापित पाच एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को दोगुना की जा रहा है। जिससे गर्मी में ओवरलोड और लो बोल्टेज समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकेगी। कुछ साल पहले नगर पंचायत का विस्तार होने के कारण तहसील विद्युत उपकेंद्र के सेवा क्षेत्र के दायरे में वृद्धि हो गई। वही ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र के दायरे मे उपभोक्ताओ के बढने से गर्मी के दिनों में ओवरलोड व लो वोल्टेज की स्थिति बन जा रही थी। जिससे परेशान होकर क्षेत्र के लोगों ने विधान परिषद सदस्य गोरखपुर-महराजगंज सीपी चंद को समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने बीते वर्ष अगस्त माह में कस्बा स्थित दोनों उपकेंद्रों तहसील व ग्रामीण की ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए मुख्य अभियंता विद्युत को पत्र लिखा था। जिसके बाद बिजनेस प्लान में तहसील विद्युत उपकेंद्र पर पांच एमबीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर और ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर पांच एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को हटाकर दस एमबीए की क्षमता ट्रांसफार्मर का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर पांच-पांच एमबीए के लगे दो ट्रांसफार्मरों में से एक ट्रांसफार्मर की क्षमता दस एमबीए किए जाने से उसकी क्षमता डेढ़ गुनी बढ़ जाएगी। तहसील विद्युत उपकेंद्र पर पांच एमबीए का एक और नया ट्रांसफार्मर बीते अप्रैल माह मे ही स्थापित किया जा चुका है। कुछ तकनीकि खामिया रह गई है जिसकी वजह से वह अभी चालू नही हो सका है । वही ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र का दस एमबीए का ट्रांसफार्मर भी बुधवार के उपकेंद्र पर आ गया जिसके लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में उपखंड अघिकारी सुशील कुमार का कहना है कि ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर पाच एमबीए की ट्रांसफार्मर की वजह से पडौली और गोपालपुर फीडर को गर्मी के दिनो मे ओभर लोड होने के कारण रोस्टिंग करना पढता था। नया दस एमबीए ट्रांसफार्मर लगने से रोस्टिंग, ओभर लोड और लो बोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगा, उम्मीद है कि शनिवार से विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages