बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाह का झांसा देकर प्रेम करने और बाद में विवाह से इंकार और प्रेमी द्वारा शिकायत करने पर जान से मार देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र के सिसई बाबू निवासी प्रदीप चौधरी पुत्र शेषराम चौधरी ने वर्ष 2022 में उसे लिफ्ट देकर बस्ती पहुंचाया और फोन नम्बर ले लिया। उसके बाद दोनों में बातचीत होती रही। 1 फरवरी 2024 को प्रदीप चौधरी ने उसे कोपे गांव के बन्धे पर बुलाया और नशीली दवां सुघांकर बस्ती एक होटल में लाकर डरा धमकाकर गलत काम किया। प्रदीप ने उससे कहा कि वह उससे मुहब्बत करता है और शादी करना चाहता है। इसलिये ऐसा करना पडा।
पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में पीड़िता ने कहा है कि उसने प्रदीप चौधरी से कहा कि कोर्ट मैरेज कर ले, वह शादी के लिये मान गये 1 फरवरी 2024 तक लगातार बात हुई अनेकों बार होटलों में ले जाकर उससे बिबाह का झांसा देकर सम्बन्ध बनाया किन्तु अब वह शादी से इंकार कर रहा है और धमकियां दे रहा है कि यदि कहीं शिकायत किया तो तुम्हें जान से मरवा देंगे। पीड़िता ने प्रदीप चौधरी, और विजय चौधरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment