<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, June 1, 2024

लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘प्रधानमंत्री’ कम और ‘प्रचारमंत्री’ ज्यादा हैं


पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के अंतर्गत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से प्रधानमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें चरण के चुनाव के बीच लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी वोट देने पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां लोगों से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “यह देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों को सामने रखकर मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकल रही है। वहीं हम भी अपने क्षेत्र में हैं। मैं अपने क्षेत्र में गई और मुझे लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इंडिया गठबंधन को लेकर भी लोग अच्छा फीडबैक दे रहे हैं। इंडिया गठबंधन बेकार के मुद्दों पर नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों को लेकर इस चुनाव में उतरी है। हम जनता के हितों की बात कर रहे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री क्या और किन मुद्दों पर बात कर रहे हैं, ये तो पूरा देश जानता है।“
वहीं, मीसा ने शाम को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि इस बैठक का महत्व काफी बढ़ जाता है, क्योंकि अंतिम चरण के मतदान के बीच यह बैठक बुलाई गई है। बहुत मुमकिन है कि इसमें आगामी रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए। हालांकि, मुझे बैठक के अंदर के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक मुझे पता है कि इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है।“
इसके अलावा मीसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर इतने कैमरों के बीच कोई ध्यान करता है क्या? ऐसा करके वो प्रचार कर रहे हैं। अब अगर हम सुबह उठकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, तो कैमरों के सामने थोड़े ही करते हैं। आज कोई वो प्रचार कर नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वो प्रधानमंत्री कम और प्रचारमंत्री ज्यादा हैं।“
इसके साथ ही मीसा ने इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, आप सभी को चार जून को इंडिया गठबंधन को लेकर अच्छी खबर जरूर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages