लखनऊ। राजधानी के इंदिरानगर क्षेत्र स्थित विकास भवन के ठीक सामने चौहान परिवार के सहयोग से वहीं पर जेठ माह के बड़े मंगलवार के आखिरी दिवस पर्व पर भव्यता के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसके प्रमुख कर्ताधर्ता सुरेश प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, रमेश प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार सहित पूरे परिवार ने मिलकर अपने हाथों से लोगों को भंडारे में प्रसाद बांटने का पुण्य कार्य किया।
इस दौरान पूड़ी सब्जी, छोला चावल, दही मठ्ठा और छाछ शर्बत का वितरण किया गया। भंडारा देर शाम तक चला जिसमें विकास भवन कार्यालय के सभी कर्मियों के अलावा आसपास कॉलोनियों के लोगों ने भी बढ़चढ़कर पहले सुबह पूजन हवन और कीर्तन में प्रतिभाग किया और फिर प्रसादरूपी भंडारे का स्वाद चखा। चौहान परिवार ने भंडारे के माध्यम से यही संदेश दिया कि आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में पारिवारिक एकता मायने रखती है और इसके दम पर आप समाज और राष्ट्र के लिये बड़े से बड़ा काम भी कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment