बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक रविवार को न्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी सगठन की मजबूती के लिये प्रभावी कदम उठाये जाने, अगस्त माह में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाने, किसान हितों के लिये संघर्ष करने, रजवाहांें में कृषि कार्य के लिये पानी डाले जाने हेतु पहल आदि पर विचार किया गया। सर्व सम्मत से अशरफ अली को जिला महासचिव घोषित किया गया।
रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में पार्टी को अपार जन समर्थन मिला। कहा कि अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिये जुट जाने की जरूरत है। मजबूत संगठन, नीति, कार्यक्रम के आधार पर ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है। कहा कि किसानों, नौजवानों के हितों केे लिये पार्टी का रचनात्मक संघर्ष जारी रहेगा। बताया कि पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन रूधौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। कहा कि यदि शीघ्र नहरों में पानी न छोड़ा गया तो संगठन पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान का आग्रह किया जायेगा।
रालोद की मासिक बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, चन्द्रिका प्रसाद, महेन्द्र चौहान, राम कृपाल चौहान, दिनेश कुमार, मुन्नीलाल, इन्द्र बहादुर यादव, रामनाथ चौधरी, आर.एन. पटेल के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment