- अधिक से अधिक लोगों को किया जाएगा लाभान्वित- डॉ. लक्ष्मी सिंह
बस्ती। डीएम अंद्रा वामसी के निर्देश पर प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इंद्र बहादुर यादव की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालयों पर शनिवार को सामूहिक योगाभ्यास कर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। ब्लॉकों में बीडीओ के नेतृत्व में प्रधान, सेक्रटरी, रोजगार सेवक व सफाई कर्मचारियों को आयुष योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 21 जून तक आयोजित किया जाएगा। बस्ती-संतकबीरनगर की आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले दिन शनिवार को सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल बनाया गया और कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी आयुष चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र बहादुर चौधरी व डॉ. बालकृष्ण यादव को सौंपी गई थी। ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह छह बजे से सात बजे तक योगाभ्यास कराया गया है। बताया कि रविवार को पालिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल संस्थानों व आईटीआई आदि में योग कराया जाएगा। सोमवार को सभी नगर निकायों, मंगलवार को थाना परिसरों में, बुधवार को महिला महाविद्यालय व बृहस्पतिवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। अभियान का समापन 21 जून को शहीद सत्यवान स्टेडियम में सामूहिक योगासन से किया जाएगा।
बहादुरपुर में ब्लाक कर्मियों ने किया योगाभ्यास
बहादुरपुर ब्लॉक में एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय व ज्ञानेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में ब्लॉक कर्मियों, रोजगार सेवकों व सफाई कर्मचारियों ने सुबह योगाभ्यास किया। यहां राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार के योग प्रशिक्षक केएम पांडेय व श्वेता श्रीवास्तव ने योगासन की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर रवि शुक्ला, सूरज चक्रवर्ती, सुग्रीम भारती, संतोष निषाद व जुगानी समेत बड़ी संख्या में ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment