बस्ती। अब तलख धूप मेें हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर ओआरएस का घोल व ठंडा पानी पीकर बसों का संचालन करेंगे। इसके लिए सभी बस स्टेशनों व वर्कशॉपों में इसका पूरा इंतजाम करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इस आदेश से बस्ती बस स्टेशन व कार्यशाला में जिम्मेदार व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं।
पिछले दिनों हीट वेव का स्तर इतना बढ़ गया कि कई बस्ती डिपो में कई चालक-परिचालक बीमार पड़ गए। यही नहीं 18 व 19 जून को प्रदेश भर में परिवहन निगम के तीन चालकों व एक परिचालक की मौत हो गई। इससे घबराए निगम मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर वर्मा ने सभी आरएम व एआरएम को स्टेशन व कार्यशाला में ओआरएस का घोल व ठंडे पानी का इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया है। निगम की मंशा है कि वर्कशॉप से बसों को लेने के पहले ही चालक को ओआरएस व ठंडा पानी उपलब्ध हो जाएगा तो उनका हीटवेब से बचाव हो सकेगा। बस्ती डिपो के स्टेशन पर शीतल पेयजल का इंतजाम पहले से ही दुरुस्त है लेकिन ओआरएस के लिए अभी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा रहा है। इससे डिपो के चालकों व परिचालकों को बेहतर सुविधा मिल जाएगी।
बस स्टेशन व कार्यशाला में शीतल पेयजल का इंतजाम गर्मी के शुरुआती दिनों में ही कर दिया गया था। इधर ओआरएस के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया है। पर्याप्त मात्रा में ओआरएस की व्यवस्था बनाई जा रही है। यह निश्शुल्क वितरित किया जाएगा।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो
No comments:
Post a Comment